ससुराल में दामाद की महत्ता को बयां करती है फिल्म ‘लावां फेरे’ : कर्मजीत अनमोल



जालन्धर, 13 फरवरी (हरविन्द्र सिंह फुल्ल): गायक से अभिनेता व अब निर्माता बने कर्मजीत अनमोल की पहली हास्य भरपूर फिल्म ‘लावां फेरे’ रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के प्रचार के लिए निर्माता कर्मजीत अनमोल के नेतृत्व  में रौशन प्रिंस, रुबीना बाजवा, निशा बानो व हर बी. संघा आज ‘अजीत’ भवन जालन्धर पहुंचे। यहां फिल्म संबंधी बातचीत करते कर्मजीत अनमोल ने बताया कि आदमी चाहे किसी तरह का भी हो परन्तु ससुराल जाकर अपनी सरदारी चमकाने से बाज़ नहीं आता। बस यह ही इस फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे तीन दामाद अपनी सरदारी के कारण साले का विवाह नहीं होने देते हैं। जिनमें एक वह भी ने नछत्तर सिंह बैनीपाल। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को रिलीज़ हो रही यह फिल्म हास्या भरपूर एक पारिवारिक नाटक है। जिसको हर वर्ग का व्यक्ति परिवार में बैठ कर देख सकता है। फिल्म के मुख्य अभिनेता रोशन प्रिंस ने कहा कि उनके किरदार का नाम हनी है, जो पंजाब में बढ़िया समय बिता रहा होता है। उसको फेस बुक पर मारीशश रहने वाली एक लड़की नीतू (रुबीना बाजवा) से प्यार हो जाता है। वह प्यार सिरे चढ़ पाता है या नहीं जीजे उस में क्या भूमिका अदा करते हैं यह तो फिल्म देख कर पता चलेगा। उन्होंने कहा कि निर्देशक समीप कंग ने बड़े खूबसूरत ढंग से इन रिश्तों को फिल्माया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में परिस्थितियों से मेल खाते बहुत ही खूबसूरत 6 गाने हैं, जिनको श्रोताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मारीशश व चंडीगढ़ की बहुत ही खूबसूरत वादियों पर की गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, बी.एन. शर्मा, निशा बानो, दिलराज उदय द्वारा भी उल्लेखनीय कार्य किया गया है। रुबीना बाजवा ने कहा कि उसके किरदार का नाम नीतू है, जो मरीशश में रहती है व माडर्न ज़माने की लड़की है। उसको हनी से शादी करने के लिए उसको क्या कुछ करना पड़ता है यह तो 16 फरवरी को पता चलेगा, परन्तु फिल्म की कहानी इतनी आकर्षक है कि यह हर एक को अपनी लगेगी।