भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

 
पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी (वार्ता) हिटमैन रोहित शर्मा (115) के जबरदस्त शतक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमाल की गेंदबाजी तथा फीङ्क्षल्डग कीबदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में मंगलवार को 73 रन से हराकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीती है। भारत ने सात विकेट पर 274 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 42.2 ओवर में 201 रन पर ढेर कर दिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 57 रन पर चार विकेट, पांड्या ने 30 रन पर दो विकेट और लेग स्पिन्नर युजवेंद्र चहल ने 43 रन पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम का पुङ्क्षलदा बांध दिया। भारत ने इस तरह पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली बार जीत भी हासिल की। पांड्या ने जेपी डुमिनी और एबी डीविलियर्स को आउट करने के अलावा ओपनर हाशिम अमला को सीधे थ्रो से रन आउट किया। पांड्या ने अमला को रन आउट कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया और तबरेज शम्सी का एक हाथ से कैच भी लपका। अमला ने सर्वाधिक 71 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 33 रन जोडक़र गंवा दिए।