सरकारों के खजाने कभी खाली नहीं होते, सरकार बना रही है बहाने : सुखबीर बादल

मुल्लांपुर दाखा, 14 फरवरी (चीमा) : सरकारों के खजाने कभी खाली नहीं होते यह सब वर्तमान सरकार की बहानेबाजी है क्योंकि न तो सरकार ने शराब टैक्स फ्री की है और ना ही जी.एस.टी से किसी को छूट दी है। उपरोक्त शब्दों का प्रकटावा शिरोमणि-अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने शिरोमणि-अकाली दल के जनरल सचिव मनप्रीत सिंह अयाली की अगुवाई में मुल्लांपुर दाखा नज़दीक क्षेत्र मंडी में की गई पोल खोल रैली को संबोधित करते किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने चुनाव से पहले गुटका साहिब पर हाथ रखकर कसम खायी थी कि वह 4 हफतों में पंजाब को नशा मुक्त कर देंगे परन्तु एक साल होने के बावजूद भी हालात उसी तरह हैं। उन्होंने मौजूदा अकाली दल के जनरल सचिव मनप्रीत सिंह अयाली की प्रशंसा करते कहा कि उन्होंने विधायक होते अपने हलके अंदर विकास कार्यों की आंधी लाई थी परन्तु अब विकास कार्य की जगह हलके का विनाश हो रहा है। सुखबीर बादल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र और राज्यों में चुनाव एक साथ करवाने का ़फैसला कर लिया है, इस लिए पंजाब की मौजूदा सरकार का समय दो साल से अधिक नहीं है। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि कैप्टन के राज में केतिया अध्याय के से जुड़े व्यक्ति को तो नौकरी मिल सकती है परन्तु गरीब बेरोजगारों को नहीं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की मोटरों पर बिजली के बिल लगाऐ गए तो वह इसका डट कर विरोध करेंगे। उन्होंने खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर तीखी टिप्पणी करते कहा कि यदि खुद के बैठने के लिए 50 लाख की लागत के साथ दफ्तर बनाना हो तो फिर खजाना भरा होता है और यदि विकास कार्यों, शगुन स्कीम, बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन के इलावा गरीब वर्ग के लिए बिजली की 200 यूनिट क्षमा करने की बात हो तो खजाना खाली हो जाता है। मजीठिया ने कहा कि पंजाब के लोगों से जी.एस.टी. के साथ साथ गुंडा टैक्स भी वसूला जा रहा है। इस मौके हलका साहनेवाल से विधायक शरनजीत सिंह ढिल्लों, शिरोमणी अकाली दल के महासचिव महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल, शिरोमणि-अकाली दल के जिला लुधियाना देहाती के प्रधान दर्शन सिंह शिवालिक, पूर्व विधायक रणजीत सिंह तलवंडी, जगरावां के पूर्व विधायक एस.आर.कलेर, पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनीया, पूर्व विधायक ईशर सिंह मेहरबान, सीनियर भाजपा नेता प्रवीण बांसल आदि ने भी संबोधन किया। जनरल सचिव मनप्रीत सिंह अयाली ने कहा कि कुछ अफसर अकाली वरकरों के साथ ज्यादतियां कर रहे हैं उन की लिस्टें बनाईं जा रही हैं सरकार आने पर उनको बक्श नहीं जायेगा। उन्होंने वरकरों को लामबंद करते कहा कि आगामी पंचायत और ज़िला परिषद के मौके वह किसी किस्म की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे जबकि नगर कौंसिल चुनाव में सरासर धक्केशाही की गई थी। आखिर में रैली में आई अकाली लीडरशिप और दूर-दूर से आए पार्टी वर्करों का मनप्रीत सिंह अयाली ने धन्यवाद किया। इस मौके डा. अजैब सिंह चाहल भाजपा प्रधान ज़िला लुधियाना देहाती, पूर्व चेयरमैन एस.एस.बोर्ड संता सिंह उमैदपुरी, एस.जी.पी.सी. मैंबर हरसुरिन्दर सिंह गिल, एस.जी.पी.सी मैंबर जगजीत सिंह तलवंडी, एस.जी.पी.सी के पूर्व उप प्रधान केवल सिंह बादल, मार्किट समिति के पूर्व चेयरमैन अमरजीत सिंह मुल्लांपुर आदि के अलावा बड़ी गिनती में गांवों के पंच सरपंच और पार्टी वर्कर उपस्थित थे।