वोज्नियाकी और हालेप अगले दौर में

दोहा, 15 फरवरी (वार्ता) : आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी तथा नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।  शीर्ष वरीयता प्राप्त वोज्नियाकी ने यहां बुधवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी की केरिना विथोफ्ट को 6-2 6-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। डेनमार्क की खिलाड़ी ने यह मुकाबला मात्र 57 मिनट में जीत लिया। वोज्नियाकी ने मैच में 18 विनर्स लगाए और 12 में से छह बार ब्रेक अंक हासिल किए। आस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता हालेप को पहले राउंड में बाई मिली थी। लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से पराजित किया। हालांकि हालेप मैच के दौरान चोटिल भी हो गई। इस बीच ब्रिटेन की टेनिस स्टार जोहाना कोंटा भी अगले दौर में पहुंच गई है। विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की कोंटा ने कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2, 6-2 से मात दी।