भारत को लेकर अमरीकी कंपनियों में उत्साह : सरना

नई दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) : भारत को लेकर अमरीकी कंपनियों में उम्मीद और उत्साह है और वे देश में ताजा बजट के बाद स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के अवसरों का लाभ उठाने को लेकर उत्सुक हैं। अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने यह बात कही है। सैन फ्रांसिस्को और लास एंजिलिस की यात्रा पर गये सरना ने भारतीय-अमरीकी समुदाय को लास एंजिलिस में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने उनकी गतिशीलता और परमार्थ कार्यों की सराहना की। उनकी कंपनी प्रमुखों, शोध संस्थानों तथा समुदाय के नेताओं के साथ कई बैठकें हुईं। उन्होंने जिन प्रमुख हस्तियों के साथ बैठकें की उसमें वाल्ट डिजनी के चेयरमैन एंडी बर्ड तथा उपाध्यक्ष एलन ब्रवेरमैन तथा सिसको के जान चैंबर्स शामिल हैं। राजदूत ने कहा कि अमरीकी व्यापार समुदाय में भारत को लेकर उम्मीद और उत्साह काफी अधिक है।  उन्होंने कहा कि अमेरिकी उद्योगपति प्रधानमंत्री के सुधारों को लेकर काफी सकारात्मक हैं। वे इस बात से उत्साहित हैं कि हमने कई क्षेत्रों को एफडीआई के लिये खोला है। भारत ने 60 अरब डालर का एफडीआई आकर्षित किया है और आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिहाज से पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियां जीएसटी को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।