डा. बलजिन्द्र सिंह बल्ल पढ़ेंगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमरीका में खोज पेपर

जालन्धर, 15 फरवरी (जतिन्द्र साबी): हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमरीका में अंतर्राष्ट्रीय जनरल आफ आर्ट एंड साईंस कांफ्रैंस आफ सोशल साईंस एंड ह्यूमैनीटीज द्वारा 21 से 25 मार्च तक करवाई जा रही इस कांफ्रैंस में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफैसर डा. बलजिन्द्र सिंह बल्ल अर्धनारीश्वर दि द्वूटी आफ सैक्शज इन स्पोर्ट्स कन्सर्नज़ 21वीं शताब्दी के विषय पर अपना खोज पेपर पढ़ेंगे। डा. बल्ल जो सठियाला क्षेत्र के जम्मपल हैं व अपनी खोज रुचि के कारण खेलों के क्षेत्र में नई-नई खोजें करने को प्रयत्नशील रहते हैं व देश-विदेश में कई पेपर पढ़ चुके हैं व डा. बल्ल को स्पेन में 2009 में उत्तम खोज अवार्ड से भी सम्मानित  किया जा चुका है। इसके अलावा बल्ल को यू.जी.सी. खोज अवार्ड जो 45 वर्ष से कम अध्यापिका के लिए है साथ भी सम्मानित किया जा चुका है व इसके साथ बल्ल को योगा के इलाज व स्वस्थ भारत का निर्माण विषय वाला 2 वर्षीय खोज प्रोजैक्ट भी मिला है व बल्ल इस पर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।