अकाली दल किसान कज़े माफी के पक्ष में या विरोध में : जाखड़

नौशहरा पन्नूआ, 15 फरवरी (प्रमजीत जोशी) : देश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और गुरदासपुर से लोक सभा सदस्य सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को वंगारा है कि वह केंद्र में अपनी भागीदार पार्टी से गुरुद्वारा साहिब के लंगरों का जी.एस.टी. तक तो माफ नहीं करवा सके, उनसे पंजाब के ओर भले की क्या उम्मीद रखी जा सकती है। आज विधान सभा क्षेत्र पट्टी के गांव ठट्ठियां महंता में एक बड़ी जन सभा को संबोधित करते श्री जाखड़ ने कहा कि शिअद हर मुहाज और धर्म की बात करता है लेकिन इसने अपनी भागीदार एन.डी.ए. सरकार से गुरु के लंगरों पर लगने वाले जी.एस.टी. को माफ करवाने लिए कोई प्रयत्न नहीं किया है। जाखड़ ने कहा कि 10 वर्ष तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार रही तब इस सरकार ने किसानी कर्जे की माफी के लिए कोई प्रयास नहीं किया और अब जब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार ने कर्ज माफी की स्कीम की घोषणा की है तो किसान भलाई का यह फैसला शिरोमणि अकाली दल को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल हमेशा किसान हितैषी पार्टी होने का दावा करता रहा है लेकिन जब किसानों के हितों की बात आती है तो इस पार्टी के नेता किसानों के पक्ष में ही खड़े नहीं होते। जाखड़ ने केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुणा मूल्य दिए जाने के दावे को गलत करार देते शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पूछा कि वह बताए कि क्या अकाली दल केंद्र सरकार के इस दावे से सहमत है या नहीं।  जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार को विरासत में बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था मिली है, जिस को पटरी पर लाया जा रहा है। इस मौके क्षेत्र विधायक पट्टी श्री हरमिन्द्र सिंह गिल ने सदस्य पार्लियामैंट सुनील जाखड़ का क्षेत्र पट्टी पहुंचने पर धन्यवाद करते कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों की असली हमदर्द सरकार है। जरूरतमंदों को 5-5 मरले के प्लाट, बेघरों को घर और जरूरतमंदों के घरों में नि.शुल्क शौचालय बनाए जा रहे है। इससे पहले रैस्ट हाऊस हरिके पत्तन में विधान सभा क्षेत्र पट्टी के विधायक श्री हरमिन्द्र सिंह गिल, विधान सभा क्षेत्र तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, सीनियर कांग्रेसी नेता श्री अनूप सिंह भुल्लर, गुरमहांवीर सिंह सरहाली और भारी संख्या में कांग्रेसी वर्करों ने उनका क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।