सांपला ने पाकिस्तानी हिंदुओं को दिया आश्वासन

अमृतसर, 15 फरवरी (राजेश कुमार) : ज़िला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट राजेश हनी के निर्देशों के उपरांत ज़िला भाजयुमो अध्यक्ष सलिल कपूर पाकिस्तानी हिंदुओं जो गत 3 दिनों से दुर्गयाना मंदिर स्थित धनवंत कौर धर्मशाला में ठहरे हुए हैं, से मिलने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ ज़िला मीडिया सचिव संजय कुंद्रा, मोनू महाजन, अंकुश मेहरा, आशीष महाजन मौजूद थे। धनवंत कौर धर्मशाला पहुंचने पर वह पाकिस्तान से आए हुए हिंदू तीर्थ यात्रियों के जत्थे के प्रमुख मुकेश राणा से मिले और उन्हें वीजा संबंधी आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी हासिल की मौके पर ही अनिल कपूर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वह केंद्रीय मंत्री विजय सांपला से बात कर पाकिस्तानी हिंदुओं को वीजा संबंधी आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया। श्री विजय सांपला ने जत्थे के प्रमुख मुकेश राणा को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली में ही हैं और तुरंत केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क करके उनके वीजा संबंधी आ रही दिक्कतों का तत्काल रूप से हल निकालने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जत्थे के प्रमुख मुकेश राणा ने बताया वह 3 दिन से धनवंत को धर्मशाला में ही ठहरे हुए हैं। उनको बाहर जाने की इजाजत नहीं है वह काफी आशावान होकर पाकिस्तान से अपने पूर्वजों की अस्थियां लेकर भारत आए थे कि इन्हें हरिद्वार गंगा जी में हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक विसर्जित कर सकें। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से चलने से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनको हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई का वीजा देने का आश्वासन दिया था परंतु उनके पास केवल 4 दिन का वीजा है और आज आखिरी दिन है अभी तक हम अमृतसर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि उनकी समस्या का तुरंत हल किया जाए इस अवसर पर ज़िला भाजयुमो अध्यक्ष सलिल कपूर ने उनको आश्वासन दिया कि वह उनकी हर तरह की समस्या का हल करवाने की कोशिश करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर हल निकालने का प्रयास करेंगे।