मेयर को हाईकोर्ट से मिली राहत, बोले सच्चाई की हुई जीत

एस. ए. एस. नगर, 15 फरवरी (ललिता जामवाल) : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मोहाली के मेयर कुलवंत सिंह ने आज नगर निगम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्वप्रथम न्यायपालिका का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जहां सच्चाई की जीत हुई है, वहीं कोर्ट के इस निर्णय से लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ेगा। ध्यान रहे कि मेयर कुलवंत सिंह को करीब डेढ़ माह पहले स्थानीय निकास विभाग द्वारा एक लेटर जारी कर पद से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन फिर आधे घंटे बाद ही अपने फैसले से पलटते हुए विभाग द्वारा मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पहले निलंबन और फिर नोटिस भेजने की ये कार्रवाई शहर के लिए खरीदी गई प्रूनिंग मशीन में धांधली के चलते की गई थी। वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर रोक लगा दी, जिस में मेयर से जवाब तलबी की गई थी। मेयर ने कहा कि उनको न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और आज अदालत ने उनको पूरा इंसाफ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह में उन्होंने जो भी भुगता है उसे भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनको पूरी योजना और साजिश के तहत उनकी छवी खराब करने का प्रयास किया गया। इस लिए इस मामले में वे स्थानीय निकाय मंत्री और स्थानीय विधायक पर मानहानि का दावा ठोंकेगे। उन्होंने कहा कि नोटिस आने के बाद ही उन्होंने अपने वकीलों को इस पर कार्रवाई करने के लिए कह दिया था। जिस पर काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने साथी कौंसलरों के विशेष तौर पर धन्यवादी है जिन्होंने इस मुश्किल क ी घडी में उनका पूरा पूरा साथ दिया। इस मौके मेयर पक्ष के कौंसलरों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मेयर को मूंह मीठा करवाया और सभी में लड्डू बांटे।