राज्य सरकार ज़िम्मेवारियों से भाग रही है : सुखबीर 

सैला खुर्द, 15 फरवरी (अ.स) : प्रदेश की कांग्रेस सरकार यहां खज़ाना खाली होने का ढंडोरा पीट कर अपनी ज़िम्मेवारियों से भाग रही है वहीं लोगों के साथ किए वायदों से भी मुकर रही है। शिरोमणि अकाली दल किसी भी कीमत पर प्रदेश निवासियों के साथ बेइंसाफी नहीं होने देगा चाहे इस लिए कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े। इन विचारों का प्रगटावा आज यहां दाना मंडी में शिरोमणि अकाली दल तथा भाजपा द्वारा संयुक्त तौर पर करवाई विशाल पोल खोल रैली को संबोधित करते पार्टी अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावों दौरान झूठे सूपने दिखाकर प्रदेश निवासियों के साथ धोखा किया है उससे लोक भलीभांत वाकिफ हो चुके है जिसके चलते थोड़े समय में ही लोगों का सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज भी लोग प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता वाली शिरोमणि अकाली दल की सरकार को चाहते है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा शुरू की लोक भलाई की सभी स्कीमों को बंद करके सरकार ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के लिए पंजाबियों के दिलों में कोई प्यार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार समय हलका गढ़शंकर के विकास के लिए 67 हज़ार करोड़ रुपए दिए गए थे परंतु विकास आगे ना होने कारण यह रक्म वापिस सरकार के पास चली गई।  पूव कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने बोलते कहा कि अकाली दल ने हमेशा प्रदेश निवासियों, किसानों, मज़दूरों, कर्मचारियों तथा व्यापारी वर्ग की भलाई के लिए यत्न किए थे जबकि कांग्रेस के राज में सभी वर्ग दुखी हो चुके है। इस अवसर पर प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा सांसद, डा. दलजीत सिंह चीमा पूर्व शिक्षा मंत्री, सोहन सिंह ठंडल पूर्व मंत्री, अविनाश राए खन्ना सीनीयर उपाध्यक्ष भाजपा, बीबी जगीर कौर अध्यक्ष स्त्री अकाली दल, बीबी महिन्दर कौर जोश, देस राज सिंह धुग्गा दोनों पूर्व संसदीय सचिव, सर्बजोत सिंह साबी चेयरमैन ज़िला परिषद, एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी मैंबर शिरोमणि कमेटी, ज्ञान सिंह समुदड़ा, सुच्चा सिंह बिलड़ों, केवल सिंह खनौड़ा, मक्खन सिंह, भाग सिंह बड्डों आदि सहित हज़ारों की गिनती में इलाका निवासी उपस्थित थे।