राज्य के विकास हेतु पंजाबियों को कड़ी मेहनत करनी होगी : मनप्रीत

एस. ए. एस. नगर, 15 फरवरी (के. एस. राणा) : पंजाब को दोबारा विकास की ओर ले जाने के लिए सभी पंजाबियों को सख्त मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि गत् 10 वर्षों दौरान पंजाब की इच्छा अनुसार समय ने करवट नहीं ली और पंजाब पिछड़ गया। ये विचार खज़ाना मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने सरकारी कालेज मोहाली में करवाए जा रहे दो दिवसीय ‘टैक फैस्ट-2018’ का उद्घाटन करने मौके अपने संबोधन दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज़ादी हासिल करने के लिए हमारे बड़ों को बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी और 1947 के बटवारे समय लाखों लोगों की जानें चली गई थी। उन्होंने कहा कि आज़ादी हासिल करने के लिए जूझने वालों को उम्मीद थी कि अंग्रेज़ों के यहां से चले जाने के पश्चात वे इज्ज्ज़त की रोटी कमा कर सम्मान के ज़िंदगी व्यतीत कर सकेंगे, लेकिन आज़ादी के 70 वर्ष पूरे बीत जाने के पश्चात भी शहीदों के सपने पूरे नहीं हुए और इनकी पूर्ति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। इससे पहले मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि किसी भी इंसान की ज़िंदगी में एक अध्यापक का योगदान बहुत अह्म है और अध्यापक के चलते ही इन्सान बुलंदियां हासिल करता है। इस मौके खज़ाना मंत्री ने सरकारी कालेज मोहाली के लिए 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस समागम में पूर्व डीपीआई (कालेजों) श्रीमती रूप औलख ने विशेष मेहमान के रूम में शिरक्त की। टैक फैस्ट के पहले दिन आईटी क्विज़, कोड कौमबैट, फेस पेंटिंग, इनोवेटिव साइंस माडल्ज़, वैब डिज़ाईनिंग, आईटी स्किट और बायो रंगौली के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डायरैक्टर प्रो. (डा.) गुरप्रीत सिंह लहल, आर्गेनाईज़िंग कमेटी के कनवीनर डा. गुरदीप सिंह सेखों सहित कालज का स्टाफ तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।