हास्य से भरपूर फिल्म ‘लावां फेरे’

गत कई दिनों से फिल्म ‘लावां फेरे’ का ट्रेलर दर्शकों में अच्छा प्रभाव छोड़ने में सफल हो रहा है। ज़ाहिर है कि इसका असर फिल्म पर पड़ना स्वाभाविक है। यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। ‘लावां फेरा’ नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह फिल्म विवाह से संबंधित होगी। विवाह भी वह जो पुराने समय में होते थे। आज के विवाह तो पैलेसों में कुछ क्षण के अतिथि बन कर रह गए हैं। पहले विवाह कई दिन चलते थे। रिश्तेदारों का तांता लगा रहता था। इस मेल-मिलाप में ही शोरगुल पैदा होता और विवाह यादगार हो जाता।
‘लावां फेरे’ फिल्म विवाह में जीजाओं द्वारा मचाए जाते हुड़दंग से संबंधित है। जीजा भी ऐसे जो हर बात को नाक का सवाल बना लेते हैं। गुरप्रीत घुग्गी, कर्मजीत अनमोल तथा हारबी संघा ने जीजाओं की भूमिका निभाई है इस फिल्म में। रोशन प्रिंस के विवाह में तीनों ऐसा रूप दिखाते हैं कि देखने वाले ऐसे जीजाओं से तौबा करते हैं। फिल्म में रोशन प्रिंस की मुख्य भूमिका है। अभिनेत्री रूबीना बाजवा जिन्होंने इससे पहले भी कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया है। ‘लावां फेरे’ पहली फिल्म है जिस पर कर्मजीत अनमोल ने पैसा निवेश किया है अर्थात् बतौर निर्माता वह सामने आते हैं। फिल्म का निर्देशन समीप कंग का है। समीप वह निर्देशक हैं जिनको हास्यरस फिल्में करने का बहुत अनुभव है। चाहे बात जसपाल भट्टी की फिल्मों की करें या गिप्पी ग्रेवाल की ‘कैरी ऑन जट्टा’ उनको दर्शकों की नब्ज़ पकड़नी आती है।
-स्वर्ण सिंह टहिणा