कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फ़ैसला

नई दिल्ली, 16 फरवरी - तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। इस बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव रॉय और जस्टिस ए एम खानविलकर शामिल हैं। फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसी साल कर्नाटक में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाले फैसले को लेकर बेंगलुरू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जल विवाद को लेकर कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने कावेरी ट्रिब्यूनल के फैसले को साल 2007 में चुनौती दी थी।