रेलवे स्टेशनाें पर खुल सकते हैं प्राइमरी हेल्थ केयर सैंटर और जन औषधि स्टोर

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी): इंडियन रेलवे देश भर में 7,000 स्टेशनों पर जन औषधि स्टोर्स के साथ प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर खोल सकता है और वहां सैनिटरी पैड वेडिंग मशीनें लगा सकता है। 2018-19 के बजट में जिस देशव्यापी हेल्थकेयर प्लान का प्रस्ताव रखा गया है, रेलवे उसके तहत यह कदम उठायेगा। रेलवे मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया था कि इस इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किफायती चार्जेज पर हेल्थकेयर सेवाएं देने के लिये किया जाये। मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बताया, ‘हमारे पास गांव सहित देश भर में एक मजबूती नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल केन्द्र सरकार प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज देने के लिये कर सकता है।’