स्कालरशिप ग्रांट जारी न होने के कारण निजी संस्थाएं दुविधा में

संगरूर, 16 फरवरी (सत्यम्) : पंजाब की शिक्षा संस्थाओं को पंजाब सरकार द्वारा एस.सी. तथा एस.टी. छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीमाें के तहत ग्रांट न जारी होने पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा संस्थाओं को कोर्सों को चलाने के लिए छात्रों की फीसों पर निर्भर होना पड़ता है परंतु अगर यह फीसें समय पर न भरी जाएं तो कोई भी शिक्षा संस्था ज्यादा समय के लिए इतन कोर्सों को उचित ढंग से नहीं चला सकती।इस सिलसिले में पंजाब भर की 15 से अधिक शिक्षा संस्थाओं के चेयरमैनों ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा एस.सी. तथा एस.टी. छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीमों के तहत ग्रांट न जारी होने पर पैदा हो रही समस्याओं संबंधी विचार किया। इस बैठक में भाई गुरदास गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन श्री हाकम सिंह जवंधा, फिरोजपुर गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन श्री एच.एल.शर्मा, गुरु रामदास इंस्टीच्यूट ऑफ इंजी. एंड टैक्नालोजी के चेयरमैन डा. हरभजन सिंह, आसरा गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन डा. आर.के. गोयल, एल.एल.आर., आई.ई.टी मोगा के चेयरमैन श्री किशन कुमार तथा एल.एल. आर.ई.टी. मोगा के रामेश बांसल, किंगज़ गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन श्री गुरविन्द्र सिंह बाजवा, राईत बाहरा गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के डीन अकादमिक श्रीमति निन्ना बांसल, विद्या रत्न गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन श्री चैरी गोयल, के.सी.टी. गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन श्री मौंटी गर्ग, अकलीयां गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन स. गुरतेज सिंह बराड़, आर्य भट्टा गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन इंजी. आर.के. गुप्ता, डा. गुरमीत सिंह धालीवाल, स. दविन्द्रपाल सिंह तथा श्री प्रवीन गर्ग शामिल हुए। इस बैठक में सभी शिक्षा संस्थाओं के चेयरमैनों ने सरकार को अपील की कि पंजाब सरकार द्वारा एस.सी. तथा एस.टी. छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीमों के तहत ग्रांट रिलीज़ की जाए। उन्होंने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि अगर ग्रांट रिलीज़ करने में और देरी हुई तो कोर्ट के आदेश अनुसार पंजाब के सभी शिक्षा संस्थाएं छात्रों से फीस लेकर दाखिल देंगी।