भारतीय वैज्ञानिक ने किया था ई मेल का आविष्कार

बच्चों 30 अगस्त, 2014 को शनिवार के दिन इंटरऑफिस मेल प्रणाली 32 वर्ष की हो गई। इस प्रणाली ने दूरसंचार में क्रांति फैला दी। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि इस ई मेल सिस्टम का जन्मदाता एक भारतीय वैज्ञानिक है, जिसका नाम भारतीय अमरीकी वी.ए. शिवा अय्यादुराई था। अमरीका सरकार ने उन्हें इलैक्ट्रॉनिक मेल के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम के आविष्कारक के तौर पर 30 अगस्त, 1982 को आधिकारिक मान्यता दी थी।न्यूजर्सी स्थित लिविंगस्टन हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ मैडीसन एंड डेंटिस्ट्री के लिए वी.ए. शिवा अय्यादुराई ने ई मेल प्रणाली पर अपना काम शुरू किया था। इस काम में उसे सन् 1978 में सफलता मिली और पूरी तरह यानी मुकम्मल तौर पर यह प्रणाली विकसित हुई। इस प्रणाली के आ जाने से अब दूरसंचार में नवयुग सा है।