अब टी-20 में होंगे दो-दो हाथ

जोहानसबर्ग, 17 फरवरी (वार्ता) : लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां होने वाले पहले ट््वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सभी निगाहें रहेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जबरदस्त भिड़ंत का कारवां टेस्ट और वनडे को पार कर अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप ट््वंटी 20 पर पहुंच गया है और तीन मैचों की पहली भिड़ंत रविवार को होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका ने जहां टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी तो वनडे सीरीज भारत ने 5-1 से जीतकर इतिहास बनाया। यह पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कोई सीरीज जीती है।  भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में पहले दो टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले सात मैचों में से छह जीत लिए। भारत जीत की इस लय को ट््वंटी 20 सीरीज में भी कायम रखने के इरादे से उतरेगा। भारत की ट््वंटी 20 टीम में तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारत को दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर दूसरी सीरीज भी जिता सकते हैं।  भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए सभी निगाहें ट््वंटी 20 के महारथी बल्लेबाज रैना पर लगी रहेंगी जिन्होंने एक साल के लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी की है। भारत के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में एक मजबूत जोड़ी है। शिखर का वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था जबकि रोहित वनडे सीरीज में सिर्फ एक शतक बना पाए थे। इस प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं के घेरे में चल रहे रोहित को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
विराट तो खैर ऐसी तूफानी फॉर्म में हैं कि यदि दक्षिण अफ्रीका उन पर अंकुश नहीं लगा पाया तो इस सीरीज में भी उसका सूपड़ा स़ाफ हो जाएगा। बल्लेबाजी क्रम में लोकेश राहुल, मनीष पांडेय और दिनेश कार्तिक भी दावेदार हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि मध्य क्रम में किन्हें जगह मिल पाती है। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के रहते कार्तिक एक बल्लेबाज के रूप में खेल पाएंगे। रैना के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी सभी की नजरों में रहेंगे।  वनडे सीरीज में तहलका मचाने वाले दोनों कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को नचाने के लिए तैयार रहेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और पिछले वनडे में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौती पेश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद अब ट््वंटी 20 सीरीज में गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और खास तौर पर भारतीय कप्तान को काबू करना होगा।