नंबर वन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने फेडरर

रोटरडम 17 फरवरी (वार्ता) :  ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह और आस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाले स्विट््जरलैंड के रोजर फेडरर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।  36 साल के फेडरर ने यहां रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के रोबिन हासे को 4-6, 6-1, 6-1 हराकर यह उपलब्धि हासिल की। फेडरर ने इसके साथ ही अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर दिया।  फेडरर अब आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी की और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने में सफल रहे। फेडरर को रोटरडम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। वह इससे पहले नवंबर 2012 में रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे।