ऐमाज़ोन के ज़ैफ बैजोस विश्व के सबसे धनाढ्य व्यक्ति

लंदन, 18 फरवरी (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): 2018 के अमीरों की सूची में ऐमाज़ोन के ज़ैफ बैजोस पहले स्थान पर हैं। 53 वर्षीय ज़ैफ की कुल सम्पत्ति 121 बिलियन डालर है, अमरीका वासी ज़ैफ ने ऐमाज़ोन का कारोबार अपने घर के गैराज़ से 1994 में शुरू किया था, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बन चुकी है। अमीरों की सूची में बिल गेट्स दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने माईक्रोसौफ्ट की खोज की व सन् 2000 तक माईक्रोसौफ्ट के सी.ई.ओ. रहे व आज भी कम्पनी बोर्ड में बैठते हैं, लेकिन रोज़ाना के लेन-देन में भाग नहीं लेते, 62 वर्षीय अमरीका वासी बिल गेट्स की कुल सम्पति 91.1 बिलियन डालर है। जबकि अमरीका के ही 87 वर्षीय वार्नर बुफ्ट 86.1 बिलियन डालर की सम्पत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, फेसबुक के मार्क ज़ुकरबर्ग की कुल सम्पति 74 बिलियन डालर है। इस सूची में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को 20वां स्थान मिला है, जिनकी कुल सम्पत्ति 40.4 बिलियन डालर है। भारत के स्टील क्षेत्र के कारोबारी 67 वर्षीय लक्ष्मी मित्तल को 47वां स्थान प्राप्त है जिसके पास 19.9 बिलियन डालर की सम्पत्ति है। लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल अपनी स्टील कम्पनी चलाते थे, परन्तु लक्ष्मी मित्तल ने 1976 में इंडोनेशिया में अपना स्टील कारोबार स्थापित किया।