आस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिंदर सिद्ध ने पार्टिशन म्यूज़ियम का किया दौरा

अमृतसर, 18 फरवरी (अमन मैनी) : आस्ट्रेलिया की हाई कमिशनर हरिंदर सिद्ध ने अमृतसर दौरे दौरान पार्टिशन म्यूजियम (हिंद-पाकि बंटवारा संग्रहालय) का दौरा किया। इस दौरान सिद्ध  बंटवारे की चश्मदीद गवाह तीन वृद्ध महिलाआें महिंदर कौर, जगीर कौर और गुरबचन कौर को भी मिले और उनसे बंटवारे समय घटित हुई दर्दनाक घटनाओं संबंधी जानकारी हासिल की और उनके गले लग कर उनसे प्यार हासिल किया। मैडम सिद्ध  हिंद-पाकि बंटवारे दौरान प्रभावित हुए परिवार से संबंध रखती हैं और उनके पिता स. अजैब सिंह सिद्ध द्वारा इस संग्रहालय में लगी स्क्रीनों में आप बीती दर्शा रही हैं। इस संग्रहालय को देखने के बाद इससे प्रभावित हुए मैडम सिद्ध ने इस संग्रहालय को बनाए जाने संबंधी किए प्रयासों की तारीफ भी की गई। उन्होंने बताया कि वह इस संग्रहालय को देख कर बहुत प्रभावित हुई हैं और इस संग्रहालय से उनकी पारिवारिक यादें जुड़ी हुई हैं। इस दौरान आस्ट्रेलिया की हाई कमिशनर ने संग्रहालय के अंदर बने ट्री आफ होप पर अपने संदेश लिखते हुए कहा कि बंटवारा एक भयानक त्रासदी थी। इस मौके पर डॉ. संतोख सिंह, नायब तहसीलदार लखविंदरपाल सिंह गिल, मैडम गनीव कौर ढिल्लों इत्यादि उपस्थित थे।