क्वितोवा बनीं कतर की नई क्वीन

दोहा 19 फरवरी (वार्ता) : चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। क्वितोवा ने इस खिताबी जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से वापसी कर ली। दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर सत्र का लगातार दूसरा खिताब अपनी झोली में डाल लिया। उनकी यह 22वीं डब्ल्यूटीए खिताब है। 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा की यह लगातार 13वीं जीत है। 27 साल की क्वितोवा ने दो सप्ताह पहले ही सेंट पीटसबर्ग में इस वर्ष का पहला खिताब जीता था। उनकी इस वर्ष शीर्ष 10 खिलाड़यिं के खिलाफ यह छठी जीत है। क्वितोवा जब यहां टूर्नामेंट खेलने आई थी तो उस समय वह 21वें नंबर पर थी। लेकिन इस खिताबी जीत के बाद अब वह 11 स्थानों की छलांग लगाएगी और सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी।