खेलो इंडिया स्कूल गेम्स को पहले संस्करण को मिले 10 करोड़ दर्शक

मुंबई, 19 फरवरी (एजेंसी) : खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित और स्टार स्पोर्ट्स द्वारा प्रसारित खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण ने अद्वितीय सफलता हासिल की। इस संस्करण को पूरे देश भर में टेलीविजन के जरिए करीब 10.2 करोड़ लोगों ने देखा है।  केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, पूरे देश भर में खेल के प्रशंसकों से खेलो इंडिया स्कूल गेम्स को मिली प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं। इसके उद्घाटन संस्करण के लिए हमने जिस प्रकार का प्रसारण किया और उससे जो दर्शकों की संख्या अर्जित की गई है, वह इस बात का सबूत है कि हम इन खेलों के जरिए देश के भावी विजेताओं को देख रहे हैं।खेल मंत्री ने कहा, इसमें हिस्सा लेने वाले युवा खिलाड़ियों में असीम क्षमता है और अभी से ही एक चैम्पियन की भांति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार की प्रतिक्रिया को देखकर मुझे यकीन है कि अगले चार या पांच साल में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।