बैंक घोटाले में शामिल पूर्व चीफ मैनेजर सहित दो की तलाश जारी : वडेरा

संगरूर, 19 फरवरी (सत्यम्/अलका बांसल) : एक करोड़ से ज्यादा बैंक घोटाले में शुमार एस.बी.आई. के सीनियर कर्मचारी सुनील जैन और उनकी धर्म पत्नी मीनाक्षी जैन जिन्हें गत दिवस थाना सिटी संगरूर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। डी.एस.पी. (आर) श्री संदीप वडेरा ने बताया कि मामले की जांच मुख्य अधिकारी थाना सिटी श्री विनोद कुमार, थानेदार बलजीत सिंह और सहायक थानेदार श्री गुरतेज सिंह द्वारा की जा रही है और इस घोटाले में बैंक के चीफ मैनेजर सुरिन्द्रपाल सिंह (जो समय से पहले सेवामुक्ति ले चुके हैं) परगट सिंह जो सुनील जैन के भाई के पास टाईपिस्ट हैं और रीटा शर्मा जो बैंक की अस्थाई कर्मचारी है को भी नामज़द किया गया है। श्री वडेरा ने बताया कि बैंक के भवानीगढ़ स्थित मैनेजर जगमोहन सिंह जिनको बैंक ने जांच अधिकारी नियुक्ति किया था ने देखा कि उपरोक्त कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर इन्द्रराज में हेराफेरी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री बेरोजगार स्कीम तहत दिए जाने वाले कर्ज जिसमें बड़ी सबसिडी शामिल है में भी सुनील जैन और उस के साथियां ने बड़ा घोटाला किया था। श्री वडेरा ने बताया कि बैंक के ज़िला पुलिस मुख्य स. मनदीप सिंह सिद्धू को इस घोटाले संबंधी लिखती तौर पर अवगत करवाया था और उनके  द्वारा दिए दिशा-निर्देशों तहत यह मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने यह संभावना व्यक्त की कि हो सकता है जांच दौरान घोटाले रकम ज्यादा निकले। श्री वडेरा ने बताया कि पुलिस सुरिन्द्रपाल सिंह, प्रगट सिंह और रीटा शर्मा की तलाश की जा रही है और जल्द वह पुलिस की हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक घोटाले की की रकम 1 करोड 10 लाख 18 हजार के करीब का मामला सामने आया है। इस मौके इंस्पैक्टर विनोद कुमार भी मौजूद थे।