यू.के. में कुलथम के सिख ने मचाई धूम

मेहली, 19 फरवरी (अ.स.) : पंजाबियों ने अपनी मेहनत और हौसले से दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। गांव कुलथम के प्रिथीपाल सिंह कंग ने यू.के. की धरती पर अपनी कड़ी लगन और मेहनत से इस कार्य को आगे बढ़ाया है। उन्होंने भारतीय नौजवानों को सरकारी नौकरी के लिए उत्साहित किया। उनके द्वारा उत्साहित करने के कारण ज्यादातर भारतीय नौजवानों द्वारा सरकारी नौकरी को प्राथमिकता दी गई, जिस कारण महारानी एलिजाबेथ के प्रतिनिधि द्वारा उनको विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने पृष्ठभूमि गांव कुलथम में पहुंचने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सरकार द्वारा उनको पहले भी 2003 में चैम्पियन ऑफ यूनिफार्म सविर्सिज़ के लिए सम्मानित किया गया था। अब 2017 में महारानी एलिजाबेथ के विशेष प्रतिनिधि द्वारा उनको मैडलिस्ट ऑफ दा ऑर्डर ऑफ दा ब्रिटिश इम्पायर से सम्मानित किया गया, जो उनको भारतीय नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए उत्साहित करने के लिए दिया गया। उन्होंने नौजवानों को अपने संबोधन में कहा कि नौजवान नशों को त्याग कर पढ़ाई और अन्य खेलों में विशेष ध्यान देकर अपना व अपने मां-बाप का और देश का नाम रौशन करें।