पांच मिनट की कलाकारी

मैट लिपस्टिक : पहले अपनी मन पसंद कोई भी लिपस्टिक लगा लो। फिर टिशू पेपर की सहायता से हल्के-हल्के हाथों से अतिरिक्त लिपस्टिक को हटा दो। अब हल्का-हल्का पाउडर होठों पर लगी लिपस्टिक पर लगाओ। बिना चमक की मैट लिपस्टिक तैयार है। 
लोंग लास्टिंग बल्श : इसके लिए आपको चाहिए अपनी मन पसंद की लाल या हल्की गुलाबी लिपस्टिक और एस.पी.एफ. 30 या 50 सनस्क्रीन। अब गालों पर हल्की की लिपस्टिक लगाकर सनस्क्रीन लगाओ। सनस्क्रीन और लिपस्टिक को अच्छी तरह मिलाते हुए नीचे की ओर धीरे-धीरे ब्लैंड करो।
काले घेरों से छुटकारा : इसके लिए आपको चाहिए बची हुई काफी। बची काफी को आइस ट्रे में रखो। और कुछ घंटों तक फ्रिज के ऊपर वाले खाने में रखो। जब आइस क्यूब बनकर तैयार हो जाए तो उसको अपनी आंखों के निचले हिस्सों में रगड़ो धीरे-धीरे।
काले होंठों से छुटकारा : एक चम्मच बेबी ऑयल, आधा चम्मच चीनी और कुछ नींबू रस की बूंदें। सभी को इकट्ठा मिलाकर होठों पर कुछ मिनटों तक रगड़ो। अच्छे परिणामों के लिए इसका रोज़ प्रयोग करो। लिप ग्लास : बेबी ऑयल का प्रयोग भी लिप ग्लास के लिए किया जा सकता है।
—सिमरनजीत कौर