भारत, अमरीका व जापान की चीन को टक्कर देने की योजना

सिडनी, 19 फरवरी (वार्ता) : चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजैक्ट को टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, जापान और भारत मिलकर एक संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूलिया बिशप ने आज इसकी पुष्टि की। ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू के मुताबिक सुश्री बिशप ने स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम करने की ज़रूरत है खासकर अपने क्षेत्र में। सुश्री बिशप ने कहा कि चारों देशों के अधिकारियों ने अपार अवसरों तथा चुनौतियों को लेकर चर्चा की है। ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू ने बिना नाम के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल अपनी अमरीका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस बारे में चर्चा कर सकते हैं।