सीवरेज व वाटर सप्लाई पर खर्च होंगे 1540 करोड़ : सिद्ध

फरीदकोट, 19 फरवरी (जसवंत सिंह पुरबा) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 107 शहरों में 1540 करोड़ की लागत से सीवरेज, वाटर सप्लाई व सड़कों के काम करवाकर पंजाब के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह प्रगटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध ने स्थानीय नगर कौंसिल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर नवजोत सिंह सिद्ध  ने फरीदकोट ज़िले के निवासियों व विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों की चिरस्थाई मांग को पूरा करते हुए बताया कि सीवरेज, जल सप्लाई, सड़कों इत्यादि कार्यों पर 216.67 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों की शुरूआत आगामी दिनों में हो जाएगी। नवजोत सिंह सिद्ध ने बताया कि इस राशि से फरीदकोट शहर के लिए 93.11 करोड़ रुपए, कोटकपूरा के लिए 87.91 करोड़ रुपए व जैताें के 35.65 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज प्रोजैक्ट के काम आगामी लोक सभा चुनाव से पहले मुकम्मल कर दिए जाएंगे। उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में पंजाब को पिछाड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अकालियों ने चुनाव से पहले महज़ 7 करोड़ रुपए जारी करके सीवरेज के काम शुरू करवाने के नींव पत्थर रख कर सिर्फ वाह वाह बटौरने का प्रयास किया जबकि काम का मूल्यांकन काम पूरी तरह से खत्म होने से होता है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार एन.आर.आई. पंजाबियों को सम्मान देती है व राज्य के विकास में उनकी भागीदारी व औद्योगों को उत्साहित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्कीम शुरू की गई है। उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को खुली चुनौती दी कि वह कहीं भी उनके साथ पंजाब के विकास संबंधी बहस करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में अमन कानून स्थापित करना व गुण्डा राज को समाप्त करने के लिए पूरी तरह दृढ़ हैं। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान व लोक सभा सदस्य सुनील कुमार जाखड़ ने कहा कि वह तीन वर्ष पहले अकाली दल की सरकार द्वारा सीवरेज के रखे प्रोजैक्टों के नींव पत्थर की आरती उतार कर गए थे जबकि अकाली-भाजपा सरकार के समय 24 नींव पत्थर रखे गए थे वह मात्र पत्थर बन कर रह गए। उन्होंने कहा कि अब कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पैसे देकर वह काम पुन: मुकम्मल करवाए जाएंगे। 93.11 करोड़ रुपए जारी करने पर फरीदकोट से विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने नवजोत सिंह सिद्ध का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर, ज़िला पुलिस मुखी डा. नानक सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर केशव हिंगोनीया, जैसी ढिल्लों, सुरेंद्र गुप्ता, जोगिंदर सिंह पंजगराई, ऋशु गुप्ता एम.सी., हरमेल सिंह सोढ़ी, तारा सिंह, अमित जुगनू, डा. जंगीर सिंह व डा. रेशम सिंह इत्यादि उपस्थित थे।