असाध्य रोगों पर आयुर्वेदिक सैमीनार आयोजित



जालन्धर, 20 फरवरी (अ.स.): ज़िला जालन्धर के आयुर्वेदिक मैडीकल अधिकारियों के लिए देश की अग्रणी कम्पनी डा. दस्संस आयुर्वेदिक हर्बल फार्मूलेशन द्वारा प्रोग्राम की कड़ी में असाध्य रोगों (क्रोनिक डिसीज) और उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सा विषय पर सैमीनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अफसर डा. सम्राट विक्रम सहगल ने की।
सैमीनार में डा. दस्संस आयुर्वेदिक हर्बल फार्मूलेशन के वैद्य जीवन कुमार दस्सन ने असाध्य (क्रोनिक) रोगों और उनके इलाज के विषय में जानकारी दी। वैद्य दस्सन ने बताया कि कैसे आज पूरे विश्व में आयुर्वेद का उपयोग बढ़ रहा है। वैद्य जीवन दस्सन ने वहां मौजूद चिकित्सकों को असाध्य रोगों के विषय में आहार, दिनचर्या, कर्म के बाद औषदियों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने नाड़ी परीक्षण और आहार पर ज़ोर दिया। सैमीनार में उन्होंने डा. दस्संस हर्बल की दवाओं बारे और उनके असरकारक होने की प्रमाणिकता को ठीक हुए रोगियों की मैडीकल रिपोर्ट्स और उनके पते सहित वीडियो द्वारा सिद्ध किया। डा. सम्राट विक्रम सहगल (ज़िला आयुर्वेदिक एंड यूनानी आफिसर) के प्रयासों से इस सैमीनार का आयोजन किया गया।