सोया डीओसी में फिर 2000 रुपए की तेज़ी संभव



नई दिल्ली, 20 फरवरी (एजैंसी) एमपी-महाराष्ट्र एवं राजस्थान के प्लांटों में सोयाबीन की आवक घट गयी है, जिससे प्लांटों में पहुंच का व्यापार महंगा हो रहा है। फिलहाल एक सप्ताह के अंतराल सोया डीओसी के बाजार दब गये हैं, लेकिन घटे भाव पर माल खरीदना चाहिए क्योंकि मार्च शिपमेंट में काफी माल जाना है। इसमें वर्तमान भाव से 2000 रुपए की फिर तेजी लग रही है।
इस बार सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 86-87 लाख टन के करीब रह जाने से उत्पादक मंडियों में पहले ही सीड की आवक कम चल रही थी जिससे प्लांट पहुंच में इस समय 3700/3750 रुपए कोटा लाइन में व्यापार हो रहा है।