माजरी में पाबंदी के बाद भी कै्रशर मालिक कर रहे अवैध माईनिंग



माजरी, 20 फरवरी (अवतार नगलीया) : माजरी के अलग-अलग गांवों में माईनिंग माफिया दिन-प्रतिदिन अपने पांव पसार रहा है। यह काम आज से ही नहीं, गत् अकाली-भाजपा की सरकार से ही इस क्षेत्र को माईनिंग माफिया निगल रहा है। गत् दिनों डिप्टी कमिश्नर मोहाली के दिशा-निर्देशानुसार ब्लॉक माजरी में चल रहे 29 क्रैशरों को सील किया गया था। इसके बावजूद माईनिंग पूरी तरह से बंद हो गई थी। लोगों के लिए सिरदर्द बनी अवैध माईनिंग इस क्षेत्र में आज भी लगातार जारी है। क्षेत्र में कुछ कै्रशरों की सील भी खोल दी गई है और माईनिंग माफिया अब कुछ संबंधित अधिकारियों से मिली भुगत कर कच्चा माल क्षेत्र से ही अवैध माईनिंग कर कै्रशरों के पास डंप कर रहे हैं। इन्ही कै्रशरों पर कच्चे माल से रेत, बजरी तैयार कर टी-प्वाइंट माजरा, बूथगढ़ से तीड़ा रोड़ पर कंसाला, पलनपुर के पास माल डंप किया जाता है। फिर क्रैशर मालिकों के कारिंदे उन्हें वहीं से बेच देते हैं।
ये भी बताना ज़रूरी है कि ब्लॉक माजरी में किसी भी खड्ड की बोली 2012 के बाद नहीं हुई तो यह भी एक बड़ा प्रश्न है कि क्रैशर के बाहर पड़ा लगभग 80 से 100 टिप्परों का कच्चा माल किस जगह से आ रहा है। क्या उनके पास इस मिट्टी के बिल हैं या यहां सब गोलमाल है। क्रशर पर यह भी देखने को मिला कि कै्रशर पर जगह खाली न होने के कारण अंदर भी कच्चे माल से भरे हुए टिप्पर खड़े थे। जब हम कुछ देर के लिए वहां से निकले, तभी कै्रशर वालों ने वहां पर जेसीबी लगा कच्चे माल को क्रैशर पर ढोने लगे। जब वहां पत्रकारों की टीम दोबारा पहुंची तो जेसीबी चला रहा व्यक्ति जेसीबी ले कै्रशर के भीतर भाग गया। इसी क्रैशर पर कुछ नौजवान खड़े थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस कच्ची मिट्टी की परमिशन है, जब उनसे कागजात दिखाने को कहा गया तो वह भी धीरे-धीरे खिसकने लगे। बाद में पता चला कि ये लोग वहां पर नाका लगा गुंडा टैक्स वसूलते हैं और हर टिप्पर वाले से 400 रुपए लेते हैं। उसके बाद वे कै्रशर तक माल और जिस जगह पर मालिक की मर्जी हो, वहां तक कच्चा व पक्का माल ले जाने की ज़िम्मेवारी लेते हैं। जब इस बारे अलग-अलग विभागों से पता किया गया तो पता चला कि सरकार द्वारा कोई भी टैक्स अभी नहीं वसूला जा रहा। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से यह मांग भी की कि जल्द ही इस अवैध वसूली करने वाले को काबू किया जाए और जो भी लोग अवैध रूप से माईनिंग करते हैं, उन पर मामला दर्ज किया जाए। गांव खिज़राबाद निवासी राणा ओम पाल ने पत्रकारों को बताया कि कुछ लोग क्षेत्र से ही अवैध माईनिंग कर कै्रशर के पास रोज़ाना माल डंप करते हैं और जब इनको मौका मिलता है तो यह इसी कच्चे माल को उठा क्रैशर चला रेत-बजरी अलग करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई गांववासी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित करते हैं तो उन अधिकारियों का जबाब रटा-रटाया एक ही होता है। यहां तक कि बीएलओ उग्र सिंह तो हर बार यही कहते नज़र आते हैं कि क्षेत्र में माईनिंग होती ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यहां अवैध माईनिंग नहीं होती तो यहां पर 50 फुट से भी जायदा गहरे खड्डे कैसे हुए।