पाक सरकार गुरुद्वारों-मंदिरों के नवनिर्माण पर खर्च करेगी करोड़ाें


अमृतसर, 20 फरवरी (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान की प्रांत खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने औकाफ, हज़, धार्मिक व अल्पसंख्यक भाईचारे से संबंधित मंत्रालय को करोड़ाें रुपए की ग्रांट जारी करते हुए प्रांत के मंदिरों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों का नवनिर्माण करवाए जाने के आदेश जारी किए हैं। पाकिस्तान में हो रहे संसदीय चुनावाें से कुछ माह पहले जारी की गई उक्त ग्रांट में से प्रांत के ऐबटाबाद की मॉल रोड स्थित कैथोलिक चर्च के लिए 15 लाख रुपए, सैंट मैथरियो चर्च के लिए 10 लाख रुपए, बूनेर के गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुगुश्तू के लिए 5 लाख रुपए, नौशहरा के मंदिर लम्बा वेद मंदिर के लिए 5 लाख रुपए, पेशावर के सैंट जान कैथोलिक व कैथडरल चर्चों के लिए 5-5 लाख रुपए, गुरुद्वारा भाई बीबा सिंह के लिए 5 लाख रुपए, रतन नाथ मंदिर के लिए 24 लाख रुपए, मानसेहरा के चिट्टी गाटी स्थित प्राचीन शिव मंदिर 10 लाख, कुहाट छावनी के बरागी मंदिर के लिए 7 लाख रुपए व ज़िला ऐबटाबाद के अन्य मंदिरों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों के नव-निर्माण के लिए 8 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। लाहौर से बाबर जालन्धरी ने इस बारे और जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत ़खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा कमिश्नर कुहाट डिवीज़न को रजिस्टर्ड पत्र जारी करते हुए 5 कनाल भूमि पर ईसाई भाईचारे के लिए कब्रिस्तान व 2 कनाल भूमि पर मृतक हिन्दुओं के संस्कार के लिए श्मशानघाट बनाए जाने हेतु आदेश जारी किए हैं। उधर अल्पसंख्यक मंत्री अस्थाई यूथ असेम्बली गुरपाल सिंह ने बताया कि ़खैबर पख्तूनख्वा के प्रादेशिक मंत्री हिदायत जान ने प्रांत के मौलवियां की तरह ही पंडितों, ग्रंथी सिंहों व पादरियों को भी मासिक वेतन देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक भाईचारे के त्यौहारों वैसाखी, दीवाली व क्रिसमस आदि को सरकारी तौर पर मनाए जाने की घोषणा करते हुए 70 लाख रुपए की ग्रांट भी जारी की है।