लाहौर की सत्र अदालत में दो वकीलों की गोली मारकर हत्या

 


लाहौर, 20 फरवरी (भाषा): सम्पत्ति विवाद के मुद्दे पर एक पाकिस्तानी वकील ने लाहौर की सत्र अदालत में आज अपने रिश्ते के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक महीने के भीतर अदालत परिसर में यह गोलीबारी की दूसरी वारदात है। लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुबाशिर माकन ने पत्रकारों को बताया कि तीनों वकील बंधु-काशिफ, नदीम और अवैस-एक सम्पत्ति विवाद में सत्र अदालत के जज के समक्ष पेश हुए थे। माकन ने कहा, ‘‘सुनवाई के बाद उन्होंने कठोर शब्दों का इस्तेमाल शुरू किया जिसके बाद उनके बीच हाथापाई हो गई। पुलिस के दखल से पहले ही काशिफ ने पिस्तौल निकाल ली और नदीम (35) एवं अवैस (26) पर गोलियां चला दीं, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।’’ एसएसपी ने बताया कि शाहदरा इलाके में इन वकील बंधुओं के बीच संपत्ति विवाद था। पिछले लगभग एक साल से मुकद्दमा चल रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है संदिग्ध अदालत में हथियार लेकर कैसे दाखिल हो गए।