अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर लेखकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री भेजा मांग पत्र 

गुरदासपुर, 21 फरवरी - (कमल शर्मा) - आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पंजाबी भाषा के विकास और विस्तार हित पंजाबी भाषा तालमेल कमेटी चंडीगढ़ द्वारा बनाए प्रोग्राम  के अंतर्गत ज़िला गुरदासपुर के लेखकों और बुद्धिजीवियों ने शहर में मार्च निकाला। यह मार्च शहर में से मातृभाषा के हक में नारे लगाता हुआ डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर पहुंचा, जहां पंजाबी भाषा तालमेल कमेटी पंजाब द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब के नाम 10 सूत्री मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर को दिया। इस मौके संबोधन करते प्रो कृपाल सिंह योगी, डा: अनूप सिंह, मक्खन कुहाड़, वर्गीस सलामत और बोध सिंह घुमण, मंगत चंचल आदि वक्ताओं ने मातृभाषा पंजाबी की अपने ही घर में हो रही तबाही पर एक सुर में हा का नारा लगाया और हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की।