महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस ने वर्ल्ड फंडेड महाराष्ट्र एग्रीकल्चर कंपीटिटिवनेस प्रोजैक्ट के साथ समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया

मुंबई, 16 फरवरी (अ.स.): महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है, और महाराष्ट्र एग्रिकल्चरल कंपीटिटिवनेस प्रोजेक्ट (एमएसीपी), महाराष्ट्र सरकार ने आज एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया। विश्व बैंक के तत्वावधान में चलाये जा रहे इस एमएसीपी प्रोजेक्ट का उद्देश्य महाराष्ट्र के कृषक समुदाय की उत्पादकता, लाभदेयता और बाजार सुलभता को बढ़ाना है। एमएसीपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री सुशील खोडवेकर, आईएएस और महिंद्रा एग्रि सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अशोक शर्मा ने इस समझौता पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता-पत्र एमएसीपी के सहयोग  से महिंद्रा एग्रि के डिजिटल माध्यम - मायएग्रिगुरु (एमएजी) ऐप के जरिए महाराष्ट्र के कृषक समुदाय के बीच रियल-टाईम कृषि सलाहकार एवं बाजार सूचना प्रदान करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह साझेदारी कृषि क्षेत्र को डिजिटलीकृत करने के सरकार के प्रयासों में योगदान देगी।