सुनील जाखड़ व सिद्ध ने 23 शिक्षार्थियों को सौंपे नौकरी पत्र

फरीदकोट, 21 फरवरी (जसवंत सिंह पुरबा) : राज्य सरकार द्वारा बेरोज़गारों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए रोज़गार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक नौजवानों को रोज़गार प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी के तहत फरीदकोट में विगत दिवस कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू व पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ द्वारा नगर कौंसिल कार्यालय में 23 शिक्षार्थियों को नौकरी पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रोज़गार मेले राज्य भर में शुरू हो चुके हैं व पिछले साल पंजीकृत हो चुके नौजवान सीधे ही अपने नज़दीकी संस्था में लगे रोज़गार मेले में नौकरी के लिए सीधे इंटरव्यू दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा ही राज्य स्तरीय रोज़गार मेला फरीदकोट के आदेश इंजीनियरिंग एंड टैक्नालोजी संस्था में भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवक किसी कारण रोज़गार मेले में अपना पंजीकरन नहीं करवा सके, वह अब भी आनलाईन पंजीकरन करवा सकते हैं। विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब हुनर विकास मिशन व एवटैग प्राईवेट लिम. द्वारा चलाए जा रहे इस सिखलाई केंद्र में पढ़े लिखे बेरोज़गारों को सिखलाई देकर रोज़गार के काबिल बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि बेरोज़गारों को तीन माह का सिखलाई देकर नौकरी दिलाने में मदद की जाती है। इस अवसर पर हैल्थ स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर ब्लाक प्रबंधक अमित गोयल व सैंटर हैड आशीश कुमार भी उपस्थित थे।