क्लासेन के तूफान से दक्षिण अफ्रीका जीता

सेंचुरियन, 21 फरवरी (भाषा) : हेनरिक क्लासेन के तूफानी और कप्तान जेपी डुमिनी के धैर्यपूर्ण अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारत के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन की 30 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों से 69 रन की पारी के अलावा डुमिनी (नाबाद 64) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 93 रन की तूफानी साझेदारी से आठ गेंद शेष रहते चार विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की। डुमिनी ने 40 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। फरहान बेहरदीन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इससे पहले भारत ने मनीष पांडे (नाबाद 79) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 52) के तेजतर्रार अर्धशतकों और दोनों के बीच 9.2 ओवर में पांचवें विकेट की 98 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 188 रन बनाए। पांडे ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 48 गेंद में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि धोनी ने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे। पांडे ने सुरेश रैना (31) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही। रेजा हेनड्रिक्स (26) ने भुवनेश्वर और जयदेव उनादकट पर दो-दो चौके मारे लेकिन उनादकट ने जेजे स्मट््स (02) को रैना के हाथों कैच करा दिया। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और कप्तान डुमिनी ने उनादकट पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम को जीत दिला दी।