चन्नी द्वारा पीटीयू कैंपस में प्रदेश स्तरीय रोज़गार मेले का उद्घाटन

एस.ए.एस. नगर, 22 फरवरी (ललिता जामवाल) : पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों के लिए सरकारी स्तर पर रोज़गार मेलों की शुरूआत करके देश में विलक्षण पहलकदमी की और रोज़गार मेले राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया कराने के लिए बेहद सहाई हो रहे हैं। यह बात तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सिखलाई मंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने पीटीयू कैंपस में आर्यन्ज़ ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज़, यूनिवर्सल ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज़ और आदेश ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज़ के सहयोग से लगाए गए दूसरे प्रदेश स्तरीय रोज़गार मेले का रस्मी उद्घाटन करने के उपरांत करवाए गए समागम को संबोधित करते हुए कही। चन्नी ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा चुनावों दौरान घर-घर रोज़गार मुहैया कराने के किए वायदे को पूरा करने के लिए रोज़गार मेलों का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के पोर्टल पर इन मेलों में शिरक्त करने के लिए 1700 कम्पनियां अपने आप को रजिस्टर करवा चुकी हैं और कंपनियाें द्वारा 46 हज़ार नौकरियां देने की पेशकश की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 लाख उम्मीदवारों ने पहले अप्लाई किया था और अब 70 हज़ार नौजवानों ने अप्लाई किया है, जबकि पिछले साल 27 हज़ार 500 नौजवानों को नौकरियां मुहैया करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इन नौकरी मेलों में कोई भी हूनरमंद नौजवान अपने आप को रजिस्टर करवा सकता है, अगर किसी नौजवान ने अपना नाम रजिस्टर न करवाया तो वह लगने वाले रोज़गार मेलों में मौके पर ही आकर अपना नाम रजिस्टर करवा सकता है। हल्का विधायक बलबीर सिंह सिद्ध  ने कहा कि उनको इस शिक्षा द्वारा रोज़गार के अधिक अवसर हासिल हो सकते हैं। इस दौरान पत्रकारों द्वारा प्रस्ताविक मैडीकल कालेज को मोहाली से तबदील करने संबंधी पूछे सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मैडीकल कालेज हर हालत में मोहाली में ही बनेगा, जिस संबंधी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी आश्वासन दिया है। इस प्रदेश स्तरीय मेले में 35 से ज्यादा कम्पनियों के प्रवक्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने नौजवानों का रोज़गार हेतु चयन किया।