अवैध निर्माण व कब्ज़ों का पता रिमोट सैसिंग तकनीक से लगाया जाएगा : सिद्ध

लुधियाना, 22 फरवरी (सुधीर अग्निहोत्री): पंजाब सरकार द्वारा राज्य में गैर-कानूनी निर्माण व अवैध कब्जों का पता लगाने हेतु रिमोर्ट सैसिंग तकनीक का प्रयोग करेगी। लुधियाना में कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध ने पंजाब रिमोर्ट सैसिंग सैंटर में ‘रोल ऑफ ज्योसफेशीयल टैक्नालाजी टू ब्रिज का रूरल एंड अर्बन डिवाईड’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस तकनीक को विकसित करने वाले पंजाब रिमोर्ट सैसिंग सैंटर से समझौता किया जाएगा तथा इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में 8 हज़ार 500 गैर-कानूनी कालोनियां विकसित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के प्रयोग से गैर-कानूनी निर्माण व अवैध कब्जों की जानकारी के साथ-साथ सरकार को इस तरह की ईमारतों के मालिकों से कर के रूप में आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्हाेंने यह भी कहा कि लुधियाना में हो रहे नगर निगम चुनाव पारदर्शी व अमन-अमान से होंगे तथा किसी प्रकार का भी पक्षपात नहीं होगा। इस तकनीक पर उन्होंने कहा कि पूरी तरह से तकनीक विकसित होने व लागू होने के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अवैध कालोनियों के विस्तार व अवैध कब्ज़ों के रुझान को आसानी से रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त नगर निगम लुधियाना के चुनावों व कांग्रेस पर लग रहे आरोपों के संबंध में पूछे सवालों का जबाव देने से स. सिद्ध बचते नजर आए।