गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पाक सरकार करेगी विशेष प्रबंध : शाहबाज़ शऱीफ

अमृतसर, 22 फरवरी (सुरेन्द्र कोछड़) : गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था (जी.एन.एन.एस.जे.) के प्रधान और सिख धार्मिक नेता महिन्द्र सिंह आहलूवालिया ने पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री मियां शाहबाज शरीफ से मुलाकात करके पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों संबंधी चर्चा की। इस मौके पर उक्त संस्था के पलदीप सिंह खियाला और भूपिन्द्र सिंह मीहां भी उपस्थित थे। शाहबाज शरीफ ने सिख भाईचारे को हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि सिख भाईचारे सहित अन्य कम संख्या भाईचारे के लोगों की सुरक्षा के लिए पाक सरकार द्वारा हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहते सिख भाईचारे की खुशहाली के लिए विशेष प्रयत्न किए जाने के साथ-साथ गुरुद्वारों और कम संख्या भाईचारे के अन्य धार्मिक स्थानों की देखभाल, सुरक्षा और देखरेख के लिए हर तरह के संभव कदम उठाए जा रहे हैं और कम संख्या भाईचारे के बुनियादी अधिकारों की सुरक्षा, उनके जीवन और जायदाद की सुरक्षा पंजाब सरकार की पहल कदमियों का हिस्सा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सिखों सहित अल्पसंख्यक भाईचारे के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा को पाकिस्तान में पूरी तरह से यकीनी बनाया गया है। पिछले 14 वर्षों से ब्रिटिश सिख फोर्म का नेतृत्व कर रहे आहलुवालिया ने धार्मिक स्थानों की देखभाल और धार्मिक समागमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आने वाले सिख यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट करते हुए उक्त मुलाकात के दौरान उनके साथ गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करवाए जाने वाले धार्मिक समागमों पर विशेष तौर पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर भारत सहित कनाडा, अमरीका, इंग्लैंड आदि देशों की सिख संगत के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा वीज़े जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही गुरु पर्व मौके पाकिस्तान आने वाली संगत को रेल और बस यात्रा की भी मुफ्त सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा जारी किए गए एक और बयान अनुसार पाकिस्तान सरकार ने भारत और विदेश की सिख संगठनों को पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की कार सेवा के लिए खुला निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि कार सेवा करवाने वाले जत्थों को तकनीकी सहायता और लेबर पाकिस्तान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।