भारत-कनाडा के लोगों में सहयोग बढ़ा : ट्रूडो

नई दिल्ली, 22 फरवरी : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज भारत की राजधानी दिल्ली में उद्योगपतियों तथा निवेशकों के उच्च स्तरीय समागम को संबोधित किया, जिसमें अन्य के अलावा केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी शमूलियत की। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा तथा भारत के लोगों में सहयोग बढ़ रहा है तथा रिश्ते गहरे होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिश्ते गहरे होने से तरक्की होती है। उन्होंने जिक्र किया कि गत दिनों से भारत के कई शहरों में वह स्वयं भी जा रहे हैं तथा उनके साथ आधा दर्जन मंत्री भी देशभर में जाकर कारोबार तथा निवेश को उत्साहित कर रहे हैं। इस दौरे दौरान 1 अरब डॉलर के द्विपक्षीय निवेश के समझौते किए गए हैं, जिससे लगभग 6000 व्यक्तियों रोजगार मिलेगा। ट्रूडो ने कहा कि भारत तथा कनाडा की व्यापारिक तथा कारोबारी हिस्सेदारी बड़ी अहम है। इंडिया-कनाडा बिजनस कौंसिल के समागम के अवसर पर हाल ही में मौजूद हज़ार के करीब (दोनों देशों में सरगर्म सफल कंपनियों के प्रतिनिधि) श्रोताओं को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि दोनों देशों के लोग इकट्ठे हैं, जिस कारण हमारा भविष्य उज्जवल है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने संबोधन में ट्रूडो तथा उनके परिवार को भारत में ‘जी आयां नूं’ कहा तथा कनाडा में बसे पंजाबी भाईचारे की प्रशंसा की। उन्होंने ट्रूडो की इस कारण भी प्रशंसा की कि उन्होंने अपने डेलीगेशन में पंजाब तथा पंजाबियत को पूरा महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा तथा भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योग को और उत्साहित किए जाने की काफी संभावना है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि कारोबार करने की बड़ी संभावनाएं तथा अवसर हैं तथा दोनों देशों के कारोबारी इनका लाभ उठा सकते हैं।