आतंकवाद पर पाक की कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं ट्रंप

वाशिंगटन, 23 फरवरी - आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान लगातार भारत और अमेरिका के दबाव में है। अमेरिका की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई जा रही है। लेकिन लगता है कि पाकिस्तान पर इसका कोई असर नहीं है और इस बात एहसास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी हो रहा है।व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप का सीधा निर्देश है कि सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के आधार पर ही पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते तय होंगे।