सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी भारतीय महिलाएं

केप टाउन 23 फरवरी (वार्ता) : पांच मैचों की ट््वंटी-20 सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच को जीतकर स्वैग से सीरीज का समापन करना चाहेंगी। 
भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज को पहले ही 2-1 से अपने नाम कर चुकी है और वह अब ट््वंटी-20 सीरीज में भी 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच सेंचुरियन में वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया था। भारत ने पहले दो मैच क्रमश: सात और नौ विकेट से जीते थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर शनिवार को मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में एक दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन जाएंगी। भारत ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में ट््वंटी-20 सीरीज जीती थी। 
 भारतीय टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उन्होंने पहले दो मैचो में लगातार अर्धशतक बनाए थे। लेकिन तीसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल सकीं थी। इसके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना ने तीन मैचों में क्रमश: 28, 57 और 37 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया है।