बकरियां बेच कर शौचालय बनवाने वाली कुंवर बाई का निधन

धमतरी, 23 फरवरी (वार्ता) : छत्तीसगढ में स्वच्छ भारत मिशन की  स्वच्छता दूत कुंवर बाई यादव (106) का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया।  कुंवर बाई यादव 2015 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपनी बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनवाया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके इस प्रेरणादायी कार्य के लिये सम्मानित करते हुये उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। तब शासन ने इस बुजुर्ग महिला को स्वच्छता के लिये राज्य का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया था। धमतरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित ग्राम कोटाभर्री की रहने वाली कुंवर बाई को सांस लेने में तकलीफ और शारीरिक कमजोरी की वजह से 19 फरवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 22 फरवरी की रात मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने वीडियो कॉलिंग के जरिये  कुंवर बाई की बेटी और नातिन से बात की थी और कलेक्टर को बेहतर इलाज के लिये उन्हें रायपुर रेफर करने का निर्देश दिया था। कल ही उन्हें रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। कुंवर दाई के नाम से चर्चित रहीं इन बुजुर्ग महिला से मिलने और उनके प्रेरणास्पद काम को देखने दूरदराज से कई लोग भी आते थे।