केजरीवाल आवास के 21 सीसीटीवी कैमरे ज़ब्त

नई दिल्ली, 23 फरवरी (उपमा डागा पारथ) : दिल्ली की ‘आप’ सरकार के खिलाफ आई अफसरशाही की रंजिशों व आपसी आरोपों का सिलसिला फिलहाल खत्म होता नज़र नहीं आ रहा जहां इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा कौंसिल के सलाहकार व पूर्व आईएएस धीर झिंगराल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं दिल्ली सरकार इस मामले को राजनीतिक रंग में रंगा मामला बताते हुए कहा कि उन्हें (आम आदमी पार्टी) राजनीति करनी नहीं आती। इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है जबकि इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर छापेमारी करते हुए 21 सीसीटीवी कैमरों की रिर्काडिंग व हार्ड डिस्क जब्त की। शिक्षा कौंसिल के सलाहकार का इस्तीफा : दिल्ली सरकार के शिक्षा कौंसिल के सलाहकार धीर झिंगराल ने आईएएस अधिकारी वर्ग का पक्ष लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। धीर ने शिक्षा सचिव को लिखे पत्र में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऐसी सरकार के साथ काम नहीं कर सकते जहां अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार होता हो।पुलिस ने केजरीवाल के आवास से जब्त की सीसीटीवी कैमराें की रिकार्डिंग : मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ हुई मारपीट की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आज लगभग 1 घंटे तक केजरीवाल के आवास पर छानबीन व पूछताछ की। डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में आई टीम ने मुख्यमंत्री की रिहायश के कर्मचारियों से पूछताछ के अलावा 21 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग व हार्ड डिस्क जब्त की। डीसीपी के अनुसार 21 कैमरों में से 14 काम कर रहे थे जबकि 7 में रिकार्डिंग बंद थी, जिस कमरे में मारपीट की कथित घटना हुई थी वहां कोई कैमरा नहीं लगा हुआ था। पुलिस ने सभी कैमरों के 40 मिनट देरी से चलने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उसने (पुलिस) ने घटना के अगले ही दिन कैमरे की रिकार्डिंग की मांग की थी परंतु मुख्यमंत्री  द्वारा मुहैया न करवाने के कारण पुलिस को वहां आना पड़ा।
केजरीवाल का शाह पर निशाना : दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आवास पर की छापेमारी पर प्रतिक्रिया करते हुए केजरीवाल ने जांच का स्वागत करने के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी निशाना बनाया तथा जस्टिस लोया मामले में शाह से पूछताछ करने के लिए पुलिस को हिम्मत जुटाने को कहा।दोनों विधायकों की ज़मानत याचिका खारिज : इस दौरान मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गए आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों अमानतुल्ला खान व प्रकाश जरवाल की ज़मानत की याचिका तीस हज़ारी कोर्ट ने खारिज कर दी है।वहीं दूसरी ओर केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और कहा कि एलजी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह इस लिहाज से सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे कि अधिकारी सामान्य रूप से कामकाज शुरू कर दें। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ कथित मारपीट की घटना के बाद मंत्रियों द्वारा बुलाई जाने वाली सभी बैठकों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।