भारत तक आने वाली तापी पाइपलाइन का अफगानिस्तान खंड पर काम शुरू

सरखेटाबात (तुर्केमिनस्तान), 23 फरवरी (एजेंसी) : तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत (तापी)  के बीच बनने वाली गैस पाइपलाइन के अफगानिस्तान खंड पर आज से काम शुरू हो गया। इस कई अरब डॉलर की परियोजना से दक्षिण एशिया में ऊर्जा की कमी से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है। इस खंड पर काम शुरू होने के अवसर पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनके तुर्कमेनिस्तानी समकक्ष गुरबांगुली बर्डीमुखामेदोव मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री एम. जे. अकबर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी भी उपस्थित हुए। काम शुरू करने का कार्यक्रम तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर किया गया।