बच्चों को देह व्यापार में जाने से रोकने हेतु इंग्लिश चैनल पार करेंगी लेह चौधरी

लंदन, 24 फरवरी (मनप्रीत सिंह बधनी कलां) : पूरे विश्व में बच्चों के हो रहे शोषण को रोकने के लिए अक्सर ही अच्छी सोच वाले लोग कुछ न कुछ करते रहते हैं। एशियन मूल की 22 वर्षीय ब्रिटिश समाज सेविका लेह चौधरी मुंबई में देह व्यापार की तरफ धकेले जाने वाले बच्चों को बचाने के लिए समुद्र (इंगलिश चैनल) तैरेगी। चौधरी 13 डिग्री पानी में 22 मील का सफर तय करेगी। इस दौरान वह ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के लिए फण्ड भी एकत्रित कर रही है। लेह चौधरी यदि इस मिशन में कामयाब हो जाती है तो इंगलिश चैनल तैर कर पार करने वाली वह पहली एशियन मूल की महिला होगी। लेह चौधरी ने कहा कि उसके लिए सम्मान वाली बात है कि पहली बार किसी एशियन महिला ने इस चुनौती को स्वीकारा है, जबकि अब तक केवल 1500 लोग ही यह सफर तय कर सके हैं। इस पूरी यात्रा के लिए लगभग 13 घंटे लगेंगे।