पांच मिनट की कलाकारी बाथरूम के लिए उपयोगी नुस्खे 

टॉयलट क्लीनर : कोका-कोला की एक बड़ी  बोतल लेकर सारी कोक को टॉयलट सीट के अंदर वाले हिस्से पर डालें और फिर दस मिनट के बाद पानी छोड़ दें।
जंग (रस्ट) हटाना : बाथरूम में लगे नल के पिछले हिस्सों से जंग की सफाई के लिए 15 मिनट कैचअप लगाएं और बाद में धो लें।
हैंडवाश : साबुन के टुकड़े कद्दूकस करके गैस पर पतीली रखकर, बीच में मिश्रण और थोड़ा पानी डालकर उबाल आने पर मिश्रण को डिब्बी में 
भर लें।
शावर की सफाई : शावर पर लिफाफा डालकर दो घंटे रखें, लिफाफे में पानी और विनेगर मिलाने के बाद लिफाफा 
चढ़ाना है।
शीशे का भाप से बचाव : शीशे पर शेविंग फोम कपड़े या टिशू से लगाकर हल्का सा घिसा दे।
नल की चमक : नल को विनेगर का प्रयोग करके ब्रुश से रगड़ कर चमकाएं, ताकि इसकी चमक बरकरार रहे।
—सिमरनजीत कौर