फेडरर बने लॉरियस अवार्ड्स के सबसे सफल खिलाड़ी

मोनाको, 28 फरवरी (वार्ता) : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को बुधवार को प्रिंस एल्बर्ट और प्रिंसेस चार्लीन की मौजूदगी में पांचवां और छठा लारियस वर्ल्ड स्पोर्टस अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरुष टेनिस में आयकन बन चुके फेडरर ने लारियस अवाडर्स के इतिहास में सबसे अधिक छह बार पुरस्कार जीते हैं। इन पुरस्कारों को ग्रहण करने के बाद फेडरर ने कहा,  मेरे लिए यह बेहद खास पल है। लोग जानते हैं कि मैं अपने लारियस अवाडर्स को कितनी अहमियत देता हूं, इसलिए एक और पुरस्कार जीतना शानदार अनुभव है। लारियस वर्ल्ड स्पोटर्स अकादमी द्वारा दिया जाने वाला यह सालाना खेल पुरस्कार है। खेलों की महान हस्तियां इसके लिए वोटिंग करती हैं ।  स्पोटर्समैन आफ द ईयर कटेगरी में फेडरर को स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल औऱ पुर्तगाली फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कड़ी टक्कर मिली। आस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीतने वाले फेडरर को घुटने की गंभीर चोट से उबरकर असाधारण सफलता हासिल करने के लिए कमबैक आफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया। लंदन में आयोजित 2017 विश्व पैराएथलेटिक्स चैम्पियनशिप में टी54 क्लास में 800 मीटर, 1,500 मीटर और 5000 मीटर खिताब जीतने वाले स्विस ट्रिपल वर्ल्ड चैंपियन व्हीलचेयर रेसर मार्सेल हग को साल के सबसे अच्छे दिव्यांग खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। दुनिया भर के खेल सितारों, मशहूर हस्तियों और शीर्ष व्यवसायियों ने इसमें भाग लिया।ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय खेल विकास संस्था, ‘एक्टिव कम्यूनिटीज नेटवर्क’ को लारियस स्पोर्ट फार गुड अवार्ड मिला। अमेरिका के महान एथलीट और लारियस अकादमी सदस्य एडविन मोजेज को लारियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। मोजेज को उनका असाधारण खेल करियर के लिए यह पुरस्कार मिला, जिसमें दो ओलम्पिक स्वर्ण पदक शामिल हैं और साथ ही वह 400 मीटर बाधा दौड़ में नौ साल, नौ महीने और नौ दिनों तक अविजित रहे थे। अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को स्पोटर्सवुमन आफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया। वह पांच पुरस्कारों के साथ लारियस पुरस्कारों के इतिहास की सबसे सफल महिला एथलीट बन गई हैं। स्पेनिश गोल्फर सर्गियो गार्सिया ने 18 साल की उम्र में साल 2000 में लारियस न्यूकमर पुरस्कार जीता था और अब वह इस साल ब्रेकथ्रू आफ द ईयर पुरस्कार जीतने में सफल रहे।