पंजाबी महिला पहलवान नवजोत कौर ने रचा इतिहास 

पटियाला, 03 मार्च - (चहल) - पंजाबी महिला पहलवान नवजोत कौर ने एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर, भारत की पहली एशियन चैंपियन पहलवान बनने का गौरव प्राप्त किया है। तरनतारन ज़िले के गांव बागड़ियां की नवजोत कौर ने किर्गिस्तान के शहर बिशेशक में चल रही सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाईल कुश्ती मुकाबले में यह उपलब्धि प्राप्त की है। उसने फाइनल मुकाबले में जापान की खिलाडी मूयी ईमाऊ को 9-1के साथ हराकर, स्वर्ण पदक जीतकर अपने गले का श्रंगार बनाया। इससे पहले नवजोत राष्ट्रमंडल खेल गलास्गो में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। इसके इलावा वह एशियन चैंपियनशिप में रजत और कांस्य का 1-1 और कुश्ती विश्व कप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है।