वेंकटेश प्रसाद किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच नियुक्त 

मोहाली, 4 मार्च (भाषा): वेंकटेश प्रसाद को आज आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। दो दिन पहले भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने जूनियर राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। टूर्नामेंट का 11वां सत्र अप्रैल में शुरू होगा तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने सहयोगी स्टाफ की घोषणा की। किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा,‘‘भारत के पूर्व गेंदबाज और बीसीसीआई की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कोच के तौर पर हमारे साथ होंगे।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हाज अगले तीन सत्र के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे। खेल के इस प्रारूप में 7000 से ज्यादा रन जुटाने वाले हाज को पूरा भरोसा है कि टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में वह टीम को सफलता दिला सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कोचिंग स्टाफ का प्रत्येक सदस्य काफी अनुभवी है जिससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’’ दिल्ली के खिलाड़ी मिथुन मन्हास टीम में सहायक कोच होंगे। निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच, श्यामल वल्लभजी तकनीकी कोच और निशांत बोरदोलोई क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।  सहवाग ने कहा, ‘‘हम वेंकटेश के साथ इस साल टीम के लिये विदेशी कोच रखकर खुश हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम को उनके अनुभव से काफी फायदा होगा। ’’